राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर ओम बिरला और वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार को घेरा

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. साथ ही वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरा है.

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर सरकार को घेरा,  Vasundhara tweeted about the death of children
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर सरकार को घेरा

By

Published : Dec 27, 2019, 10:36 PM IST

जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिसंबर माह में 77 शिशुओं की मौत के बाद मचे हड़कंप ने अब सियासी रूप ले लिया है. लोकसभा स्पीकर और कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.

बच्चों का मौत को लेकर ओम बिरला और वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

साथ ही प्रदेश सरकार ने इस संवेदनशील मामले पर तुरंत करवाई करने की बात भी लिखी है. बिरला ने अपने ट्वीट में इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरा है.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर मातम की सियासत, भाजपा बोली- गहलोत खुद जाकर देखें हालात

वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए कोटा के जेके लोन अस्पताल में सरकार की लापरवाही को उजागर किया और साथ ही यह भी लिखा कि 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत हो गई और इस महीने 77 बच्चों की मौत के बाद भी अब तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नींद क्यों नहीं खुली, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. गौरतलब है कि दिसंबर माह में कोटा के जेके लोन अस्पताल में करीब 77 शिशुओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद इस पूरे मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details