राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः हूपर की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, वाहन चालक फरार

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कचरा डालने वाले हूपर की टक्कर से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वृद्ध महिला की मौत, Death of old woman in jaipur
हूपर की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत

By

Published : May 6, 2021, 12:39 PM IST

जयपुर.राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कचरा डालने वाले हूपर की टक्कर से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंःकांग्रेस कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी से अपील, कार्यकर्ताओं का किया जाए वैक्सीनेशन

वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक हूपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच हूपर को जब्त कर लिया और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर नगर स्थित सामुदायिक केंद्र के पास कचरा डालने वाले हूपर ने घर के बाहर खड़ी एक वृद्ध महिला को टक्कर मारी.

वृद्ध महिला को टक्कर मारने के बाद हूपर ने घरों के बाहर खड़ी 3 बाइक को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपी चालक हूपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ेंःOxygen उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा राजस्थान, 59 नए प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने ही वृद्ध महिला को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और फरार चल रहे आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

चोरों ने बनाया लाइब्रेरी को निशाना

राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में चोरों ने हरि नगर स्थित एक लाइब्रेरी को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में लाइब्रेरी संचालक युवराज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. चोर लाइब्रेरी का ताला तोड़कर डीवीआर, एलईडी, हार्ड डिस्क, लैपटॉप व अन्य सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस लाइब्रेरी के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details