जयपुर. जहां एक और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, तेल कंपनियों ने आमजन को राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर दामों में कटौती की है. जिसके बाद महंगाई से त्रस्त जनता को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
तेल कंपनियों ने अपनी मासिक समीक्षा बैठक के बाद एलपीजी के दामों में कटौती की है. इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर पर 62.50 रुपए की कटौती की गई है. जहां पहले सब्सिडी युक्त एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत है 626. 50 रुपए थी, वहीं अब दाम 564 रुपए हो गए हैं. इसके अलावा पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी भारी कटौती की है.