राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित - Exploration of oil and natural gas in Bikaner

ओएनजीसी बीकानेर के 2118.83 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज करेगी. केंद्र सरकार की अनुशंसा पर ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) को 3 ब्लॉक आवंटित किए गए हैं.

Oil and natural gas exploration in Rajasthan, Meeting with ONGC officials
ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Oct 8, 2020, 5:49 PM IST

जयपुर. खान एवं पेट्रोलियम एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार को सचिवालय में ओएनजीसी (ONGC) के अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक कर ओएनजीसी के जैसलमेर क्षेत्र में कुएं से उत्पादन काम फिर शुरू करने के निर्देश दिए. इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि ओएनजीसी बीकानेर के 2118.83 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज करेगी. इसके लिए ओएनजीसी को पिछले दिनों ही 3 साल के लिए ब्लॉक आवंटित किए गए हैं.

केंद्र सरकार के पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की अनुशंसा पर यह लाइसेंस जारी किया गया है. अग्रवाल ने कहा कि ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) इस क्षेत्र में क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस की खोज पर फेज मेनर में करीब 74 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 150 से 200 लोगों को प्रत्यक्ष और 500 से 700 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. साथ ही उत्पादन शुरू होने पर क्रूड ऑयल के उत्पादन पर 12.5 फीसदी और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर 10 फीसदी की दर से प्रदेश को राजस्व प्राप्ति होगी.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी...30 हजार होमगार्डों का दोगुना किया प्रशिक्षण भत्ता

सुबोध अग्रवाल ने कहा कि ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) बीकानेर में आरजे-ओएनएचपी-2019/1 ब्लॉक का आवंटन किया गया है. इस क्षेत्र में ओएनजीसी की ओर से खनिज क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस की खोज में उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ओएनजीसी इस क्षेत्र में 3 कुओं की खुदाई खोज में उत्पादन कार्य के लिए करेगी.

ONGC राजस्थान में 65 सालों से खोज कार्य में लगी है...

अग्रवाल ने बताया कि कुओं की 1000 मीटर गहराई तक खुदाई की जा सकेगी. जियोफिजिकल 2 डी 3D सर्वे में 2 डायमेंशन में 100 लाइन किलोमीटर और 3 डाइमेंशन में 300 लाइन किलोमीटर में सर्वे किया जाएगा. इस दौरान ओएनजीसी के ग्रुप एमडी रजत बसु ने कहा कि ओएनजीसी राजस्थान में 65 सालों से खोज कार्य में लगी हुई है.

ओएनजीसी 5 माइनिंग लीज पर कार्य कर रही है और जैसलमेर क्षेत्र में 87 कुओं की खुदाई की है, जिनमें से 32 कुओं में गैस है. वर्तमान में तकनीकी कारणों से उत्पादन कार्य बाधित है और करीब 45 किलोमीटर का गैस लाइन और गैस शुद्धिकरण संयंत्र का कार्य चल रहा है, जिसे 2021 में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुरानी फील्ड में गैस का पुनः उत्पादन और नए क्षेत्रों में गैस का उत्पादन 2022 तक शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details