जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2018 में खेल कोटे से भर्ती के मामले में नोटिस जारी होने के बाद 11 माह से जवाब पेश नहीं करने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने एक सप्ताह में जवाब पेश करने के साथ ही प्रकरण के ओआईसी को तलब किया है.
पढ़ेंः Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी
न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश भागीरथ मल व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिका में अधिवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि भर्ती में याचिकाकर्ता खेल कोटे में चयनीत हो गए थे. विभाग की ओर से उन्हें पदस्थापित करने के लिए जिलों में स्कूल भी आवंटित कर दिए थे.
यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, सोना 300 रुपये और चांदी 200 रुपये महंगी
वहीं बाद में याचिकाकर्ताओं के खेल प्रमाण पत्रों को तय मापदंडों के अनुसार नहीं बताकर नियुक्ति से इंकार कर दिया. मामले में हाईकोर्ट ने भी विभाग के अधिकारियों को गत वर्ष 15 नवंबर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन अब तक विभाग की ओर से जवाब पेश नहीं किया गया है. इस पर अदालत ने एक सप्ताह में जवाब पेश करने का समय देते हुए विभाग के ओआईसी को पेश होने को कहा है.