जयपुर. देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था. ऐसे में अब अनलॉक भी चल रहा है और अनलॉक के दौरान भी राजस्थान रोडवेज को यात्री नहीं मिल रहे हैं. जहां राजस्थान रोडवेज में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को अपने घर पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तो वहीं अब रोडवेज के अधिकारियों पर बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान रोडवेज के पास कुल 4,300 बसें हैं, लेकिन निजी बस संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन के द्वारा मात्र 100 बसे संचालित की जा रही है.
लेकिन रोडवेज बसों में भी सवारी नहीं मिल रही है. ऐसे में जिन रूट पर बसों को रोडवेज प्रशासन को चलाना चाहिए. उस रूट पर रोडवेज प्रशासन बसों को नहीं चला रहा. ऐसे में रोडवेज प्रशासन पर कई तरह के बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रोडवेज प्रशासन यदि अपनी पूरी बसों को संचालित करता है, तो रोडवेज प्रशासन की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
पढ़ेंःइलेक्ट्रॉनिक बसों को लाने की कवायद तेज, जल्द शामिल होगी 50 वाहन