राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: धनतेरस पर बाजारों में रौनक, आभूषण से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर गुलजार

धनतेरस के मौके पर राजधानी जयपुर में आभूषण से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर सभी गुलजार रहे. आठ महीने की मंदी के बाद दिवाली के त्योहार पर कारोबार में उछाल देखने को मिला है. कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है और अब लोग खरीददारी कर रहे हैं.

धनतेरस पर बाजारों में रौनक, आभूषण और ऑटो मोबाइल सेक्टर गुलजार, त्योहारी सीजन, धनतेरस पर हो रही खरीदारी,  jaipur news, rajasthan news, Shopping on Dhanteras, festive season
आभूषण से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर गुलजार

By

Published : Nov 13, 2020, 7:11 PM IST

जयपुर.दिवाली के त्योहार पर जयपुर की चारदीवारी के बाजारों को सजाया गया है और जो कारोबार आठ महीने से सुस्त पड़ा था. उसमें रफ्तार देखने को मिली है. खासकर आभूषण और ऑटो मोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक खरीदारी धनतेरस त्योहार पर की गई है.

आभूषण से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर गुलजार

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि इस बार आभूषण कारोबार लगभग 300 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है. क्योंकि फिलहाल त्योहारी सीजन है और इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा तो आभूषण कारोबार रफ्तार पकड़ने लगेगा. आंकड़ों पर नजर डाले तो आभूषण कारोबार से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन और इसके बाद आने वाले शादी के सीजन पर ज्वेलरी कारोबार में करीब 10 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कोरोना का असर बीते आठ महीने में आभूषण बाजार पर भी देखने को मिला है. वहीं बीते साल के मुकाबले इस बार सोने चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो ऐसे में कुछ प्रतिशत बाजार प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: कोरोना के प्रति जागरूक करते समय खुद बेपरवाह दिखीं मेयर, मास्क लगाना भूलीं!

ऑटो मोबाइल सेक्टर गुलजार

कारोबारियों का कहना है कि बीते साल के मुकाबले इस बार के त्योहारी सीजन में ऑटो मोबाइल सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है. त्योहारी सीजन में 500 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की संभावना जताई जा रही है, जिसमें करीब 4,000 से अधिक कारें और 40,000 से अधिक दोपहिया वाहन शामिल हैं. कोरोना महामारी का असर ऑटो मोबाइल सेक्टर पर भी देखने को मिला है और सुस्त पड़े इस कारोबार ने इस त्योहारी सीजन पर रफ्तार पकड़ी है.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: त्यौहारी सीजन में काम करने वाले प्रवासियों पर कोरोना की मार...दाने-दाने को हो रहे मोहताज

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार ऑटो मोबाइल सेक्टर 25 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज कर सकता है. हालांकि अन्य उद्योगों की बात करें, जिनमें गारमेंट्स, मिठाइयां, फुटवियर और बर्तन आदि उत्पाद शामिल हैं. वहीं पूरे प्रदेश में इस बार 10,000 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details