जयपुर.दिवाली के त्योहार पर जयपुर की चारदीवारी के बाजारों को सजाया गया है और जो कारोबार आठ महीने से सुस्त पड़ा था. उसमें रफ्तार देखने को मिली है. खासकर आभूषण और ऑटो मोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक खरीदारी धनतेरस त्योहार पर की गई है.
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि इस बार आभूषण कारोबार लगभग 300 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है. क्योंकि फिलहाल त्योहारी सीजन है और इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा तो आभूषण कारोबार रफ्तार पकड़ने लगेगा. आंकड़ों पर नजर डाले तो आभूषण कारोबार से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन और इसके बाद आने वाले शादी के सीजन पर ज्वेलरी कारोबार में करीब 10 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कोरोना का असर बीते आठ महीने में आभूषण बाजार पर भी देखने को मिला है. वहीं बीते साल के मुकाबले इस बार सोने चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो ऐसे में कुछ प्रतिशत बाजार प्रभावित हो सकता है.
यह भी पढ़ें:जयपुर: कोरोना के प्रति जागरूक करते समय खुद बेपरवाह दिखीं मेयर, मास्क लगाना भूलीं!