जयपुर. बच्चों को 7th स्टैंडर्ड में सेक्स एजुकेशन दी जाती है, तो फिर कंडोम से बच्चों को क्या परेशानी हो सकती है. 'जनहित में जारी' एक पारिवारिक फिल्म है. जिसमें सोशल अवेयरनेस स्कूल लाइफ कॉमेडी की तरह दिखाया गया है. ये कहना है फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का. अपनी आने वाली फिल्म जनहित में जारी के प्रमोशन के लिए नुसरत एक्टर अनुद सिंह के साथ जयपुर पहुंची और यहां फिल्म की कहानी को लेकर खुलकर बातचीत (Nushrat Bharucha movie Janhit Mein Jaari) की.
नुसरत ने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म में आम लोगों के कंडोम को देखने के नजरिए पर बात की है. हर कोई कंडोम को सिर्फ सेक्स के नजरिए से देखते हैं. जबकि कंडोम को एक प्रोटेक्शन की नजर से देखा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उनकी फैमिली को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और वो खुद भी जमकर ट्रोल हुई थीं. तब उन्हें लगा कि इस टॉपिक पर चर्चा कितनी जरूरी है. नुसरत ने कहा कि उन्हें लगता है कि कंडोम की जरूरत आदमियों से ज्यादा औरतों को है. क्योंकि कंडोम का यूज ना करने से आदमियों से ज्यादा औरतों को भुगतना पड़ता है. इस फिल्म में बढ़ते अबॉर्शन केसेस पर भी चर्चा की गई है. फिल्म में पूरे डाटा और फिगर्स के साथ दर्शाया गया है कि कंडोम कितना जरूरी है.