राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Upcoming movie: नुसरत ने कंडोम पर आधारित फिल्म 'जनहित में जारी' को बताया पारिवारिक फिल्म - Nushrat Bharucha about her upcoming movie

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर बातचीत की (Nushrat Bharucha about her upcoming movie) है. उनका कहना है कि इस फिल्म में बढ़ते अबॉर्शन केसेस पर भी चर्चा की गई है. साथ ही फिल्म में पूरे डाटा और फिगर्स के साथ दर्शाया गया है कि कंडोम कितना जरूरी है.

Nushrat Bharucha movie Janhit Mein Jaari
सरत ने कंडोम पर आधारित फिल्म 'जनहित में जारी' को बताया पारिवारिक फिल्म

By

Published : May 28, 2022, 11:25 PM IST

जयपुर. बच्चों को 7th स्टैंडर्ड में सेक्स एजुकेशन दी जाती है, तो फिर कंडोम से बच्चों को क्या परेशानी हो सकती है. 'जनहित में जारी' एक पारिवारिक फिल्म है. जिसमें सोशल अवेयरनेस स्कूल लाइफ कॉमेडी की तरह दिखाया गया है. ये कहना है फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का. अपनी आने वाली फिल्म जनहित में जारी के प्रमोशन के लिए नुसरत एक्टर अनुद सिंह के साथ जयपुर पहुंची और यहां फिल्म की कहानी को लेकर खुलकर बातचीत (Nushrat Bharucha movie Janhit Mein Jaari) की.

नुसरत ने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म में आम लोगों के कंडोम को देखने के नजरिए पर बात की है. हर कोई कंडोम को सिर्फ सेक्स के नजरिए से देखते हैं. जबकि कंडोम को एक प्रोटेक्शन की नजर से देखा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उनकी फैमिली को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और वो खुद भी जमकर ट्रोल हुई थीं. तब उन्हें लगा कि इस टॉपिक पर चर्चा कितनी जरूरी है. नुसरत ने कहा कि उन्हें लगता है कि कंडोम की जरूरत आदमियों से ज्यादा औरतों को है. क्योंकि कंडोम का यूज ना करने से आदमियों से ज्यादा औरतों को भुगतना पड़ता है. इस फिल्म में बढ़ते अबॉर्शन केसेस पर भी चर्चा की गई है. फिल्म में पूरे डाटा और फिगर्स के साथ दर्शाया गया है कि कंडोम कितना जरूरी है.

पढ़ें:नुसरत भरूचा के लिए फोटोग्राफर बने अक्षय कुमार

नुसरत ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि जब पहली बार उन्होंने छोटी-छोटी गलियों में शूटिंग के दौरान कंडोम शब्द यूज किया था, तब लोग उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते थे. पहले उन्हें भी अनकंफरटेबल महसूस हुआ था. नुसरत ने बताया कि उनकी फैमिली सेक्स एजुकेशन को लेकर काफी ओपन माइंडेड है. वो अपनी फैमिली में हर तरीके की बात शेयर कर पाती हैं. उन्होंने इतने संवेदनशील टॉपिक पर किसी फीमेल को लीड मिलना गर्व की बात बताई.

पढ़ें:'सइयां जी' ने पार किए 40 करोड़ व्यूज, नुसरत ने दी प्रतिक्रिया

वहीं अभिनेता अनुद ने कहा कि कंडोम के बारे में ज्यादातर टीचर इस चैप्टर को स्किप कर देते हैं. बच्चों को इसके बारे में 10th क्लास में पढ़ने की बात कह कर टाल देते हैं. अनुद ने जयपुर से अपना रिश्ता बताते हुए कहा कि जयपुर में अपनी बुआ के घर रहकर उन्होंने यहीं से ट्यूशन ली है. बचपन से ही उन्हें फिल्मी कीड़े ने काट रखा था. लेकिन इस बात का अहसास उन्हें इंजीनियरिंग करने के बाद हुआ. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अनुद कई शॉर्ट फिल्म्स लिखकर डायरेक्ट कर चुके हैं. आखिर में उन्होंने फिल्म 'जनहित में जारी' को सोशल कॉमेडी फिल्म बताते हुए कंडोम को लेकर लोगों को अवेयर करने की कोशिश बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details