राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंगकर्मियों ने निकाली रैली, लंबे समय से अटकी नियुक्तियों पर भर्ती को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार - Jaipur nursing workers rally

जयपुर में चिकित्सा विभाग ने राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2018 नियुक्ति की अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. जिसके चलते शुक्रवार को राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति की ओर से रैली निकाल कर सीएम और चिकित्सा मंत्री का आभार जताया.

राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2018 नियुक्ति,  Jaipur news
नर्सिंगकर्मियों ने रैली निकालकर सीएम और चिकित्सा मंत्री का जताया आभार

By

Published : Feb 7, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर.राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2018 में नियुक्ति के लिए अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची चिकित्सा विभाग ने जारी कर दी है. ऐसे में शुक्रवार को राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति की ओर से सिविल लाइंस में एक रैली निकाली गई. जिसके उन्होंने माध्यम से सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार जताया.

नर्सिंगकर्मियों ने रैली निकालकर सीएम और चिकित्सा मंत्री का जताया आभार

दरअसल राजस्थान नर्सिंग भर्ती संघर्ष समिति लंबे समय से नियुक्तियों और अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करने की मांग कर रही थी. इसे लेकर कई बार संघर्ष समिति ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से वार्ता भी की और ज्ञापन भी दिए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से राजस्थान नर्सेज भर्ती 2018 में नियुक्ति के लिए अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई. इसके बाद शुक्रवार को समिति की ओर से एक रैली निकाली गई. जो सीएम आवास से होते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के सरकारी बंगले पर पहुंची. जहां उन्होंने रघु शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ेंः चीन में फंसे जालोर के 40 से ज्यादा विद्यार्थी, मंत्री विश्नोई ने कहा- सीएम से बातकर स्वदेश लाने का करेंगे प्रयास

इस मौके पर रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो लंबे समय से नर्सिंग कर्मियों की कमी चल रही थी. ऐसे में हमने वादा भी किया था कि दिसंबर माह में भर्तियों को लेकर प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. मंत्री ने यह भी कहा कि जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा जॉइनिंग भी दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details