जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग कर्मी से हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी और नर्सिंग एसोसिएशन से जुड़े नेता इसके विरोध में उतर गए हैं. नर्सिंग कर्मी मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
नर्सिंग कर्मियों से हुई मारपीट के बाद अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नर्सिंग कर्मचारियों का आरोप है कि करीब रात को 2 से 3 बजे के बीच में नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई और इस दौरान कोई भी अस्पताल प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. यहां तक की सिक्योरिटी के लिए जो गार्ड लगाए हुए हैं, उन्होंने भी बीच-बचाव नहीं किया. ऐसे में सभी नरसिंह कर्मचारियों में काफी रोष दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : BSP विधायकों के दल बदल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
नर्सिंग कर्मचारियों ने ट्रॉमा सेंटर के बाहर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है. नर्सिंग कर्मचारियों का यह भी कहना है कि यदि मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं.