राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

International Nurses Day 2022: नर्सेज को पढ़ाया गया यूनिवर्सल हेल्थ में नर्सिंग की भूमिका का पाठ, पदनाम परिवर्तन की घोषणा पर मनाएंगीं आभार दिवस - Rajasthan hindi news

नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के संदेश को प्रदेश के हर नर्सिंग स्टाफ तक पहुंचाने के उद्देश्य से नर्सेज डे पर एक दिन पूर्व बुधवार को प्रदेश भर के 1500 से ज्यादा नर्सेज जयपुर में जुटी. इस दौरान उन्हें न सिर्फ आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई, बल्कि नर्सिंग की सामाजिक जिम्मेदारी और भूमिका का पाठ भी पढ़ाया (Nurses were taught the role of nursing in Universal Health ) गया.

Nurses were taught the role of nursing in Universal Health
नर्सेज को पढ़ाया गया यूनिवर्सल हेल्थ में नर्सिंग की भूमिका का पाठ

By

Published : May 11, 2022, 11:06 PM IST

जयपुर. नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के संदेश को प्रदेश के हर नर्सिंग स्टाफ तक पहुंचाने के उद्देश्य से नर्सेज डे के एक दिन पहले बुधवार को प्रदेश भर के 1500 से ज्यादा नर्सेज जयपुर में जुटीं. यहां उन्हें न सिर्फ आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई, बल्कि नर्सिंग की सामाजिक जिम्मेदारी और भूमिका का पाठ भी पढ़ाया (Nurses were taught the role of nursing in Universal Health) गया. वहीं प्रदेश में नर्सेज के पदनाम परिवर्तन के राज्य सरकार के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश भर में आभार दिवस के रूप में मनाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस से एक दिन पहले राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के तत्वावधान में बिड़ला सभागार में 'यूनिवर्सल हेल्थ में नर्सिंग की भूमिका' पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. जिसमें राजस्थान और दूसरे राज्यों के 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया. राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकान्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन आरयूएचएस के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी, जन स्वास्थ्य एवं आरएनसी के अध्यक्ष डॉ. वीके माथुर, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल, आरसीएच निदेशक डॉ केएल मीणा ने किया. सम्मेलन में डॉ. भंडारी ने कोरोना महामारी के काल में नर्सेज की भूमिका की प्रशंसा की. साथ ही नर्सेज को समाज और सरकार की ओर से पहचान देने की आवश्यकता बताया. वहीं डॉ. वीके माथुर ने कहा कि नर्सेज का राष्ट्रीय सम्मेलन निश्चित रूप से नर्सेज में आधुनिक तकनीक की जानकारी बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगा. जिसका लाभ प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुधार में मिलेगा.

डॉ शशिकांत, रजिस्ट्रार, राजस्थान नर्सिंग काउंसिल का बयान

पढ़े:International Nurses Day पर गहलोत सरकार ने 60 हजार नर्सों को दिया बड़ा तोहफा

डॉ. शशिकांत ने बताया कि देश-विदेश में विख्यात प्रवक्ताओं ने वातावरण सर्विलेंस और सार्वभौमिक स्वास्थ्य पर नर्सिंग की भूमिका का प्रकाश डाला. साथ ही भारत सरकार की ओर से नेशनल नर्सिंग और मिडवाइफ कमीशन का नर्सिंग प्रोफेशन में महत्व का उल्लेख किया. इसके साथ ही शिशु मृत्युदर और मातृत्व मृत्युदर के सुधार में नर्सिंग की नवीनतम भूमिका के बारे में विस्तार से उल्लेख किया है. इस दौरान नर्सिंग की सामाजिक जिम्मेदारी और भूमिका का उल्लेख करते हुए दुर्घटनाओं से ग्रसित व्यक्तियों को समय रहते प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में की तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया. राजस्थान के नर्सिंग शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र पेश किए.

इस दौरान प्रदेश के विभिन्न नर्सिंग संस्थानों के विद्यार्थियों की ओर से निरोगी राजस्थान समृद्धि राजस्थान के क्रम में स्वास्थ्य के संबंध में प्रदर्शनी और पोस्टर लगाकर स्वास्थ्य विज्ञान का संदेश भी दिया गया. नर्सेज डे की पूर्व संध्या पर एसएमएस अस्पताल के मुख्य गेट पर कैंडल मीटिंग की गई. जिसमें अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details