राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 : राजस्थान हाईकोर्ट ने किया अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव को तलब - jaipur news

राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 के सिलसिले में अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव को तलब किया है. कोर्ट ने पूछा है कि भर्ती से जुडे छोटे-छोटे मामलों को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं क्यों आ रही हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती को लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक तलब

By

Published : Feb 5, 2020, 10:15 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 को लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव को 10 फरवरी को तलब किया है. अदालत ने पूछा है कि भर्ती से जुडे छोटे-छोटे मामलों को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं क्यों आ रही हैं. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश लीलावती की याचिका पर दिए.

नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती को लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक तलब

अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने मई 2018 में नर्स ग्रेड द्वितीय के छह हजार 35 पदों पर भर्ती निकाली, जिसमें याचिकाकर्ता ने एसटी वर्ग में भाग लिया. विभाग ने एसटी वर्ग के तहत की उसकी काउंसलिंग भी कर ली.

पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

इस दौरान याचिकाकर्ता ने अपने पिता और पति के नाम से बने जाति प्रमाण पत्र भी पेश कर दिया. वहीं विभाग की ओर से जारी परिणाम में याचिकाकर्ता को अचयनीत सूची में डालते हुए सामान्य वर्ग का उम्मीदवार दर्शा दिया.

जबकि, याचिकाकर्ता एसटी वर्ग की कट ऑफ से अधिक अंक रखती है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और अतिरिक्त निदेशक को नोटिस जारी करते हुए अतिरिक्त निदेशक को पेश होने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details