जयपुर.कोरोना के कारण प्रदेश में लोगों को परेशानी और आर्थिक नुकसान तो हुआ है, लेकिन इसका एक सुखद पहलू भी अब सामने आया है. 23 मार्च से और 15 मई के बीच 54 दिनों में गत साल की तुलना में 1171 लोगों की सड़क दुर्घटना में जान बची है. वहीं, 2659 सड़क हादसे कम हुए हैं.
देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, लेकिन लॉकडाउन में सड़क दुर्घटनाएं कम हुई है. इसके साथ ही घायलों की संख्या में भी 2794 कमी आई है. बता दें कि पिछले साल इन 54 दिनों के अंतराल के अंतर्गत 3587 सड़क हादसों में 1706 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं, 3473 लोग घायल भी हुए थे.
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो लॉकडाउन के इन 54 दिनों में प्रदेश में 928 सड़क हादसों में 535 लोगों की जान गई है, साथ ही 679 लोग घायल हुए हैं. अगर विभाग प्रदेश में स्थापित 13 ऑटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर को शुरू कर दे तो इन आंकड़ों में और कमी आ सकती है. सबसे पहले राजधानी में स्थित ड्राइविंग सेंटर को शुरू करना चाहिए. इसके शुरू होने से ड्राइविंग में दक्ष लोगों को ही लाइसेंस मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें.Rajasthan : 15 अक्टूबर से पहले होंगे पंचायत चुनाव, तैयारियों को लेकर 10 जुलाई को आयोग की महत्वूर्ण बैठक
जिससे प्रदेश में सड़क हादसों में भी कमी आएगी. इसके साथ ही सभी अधिकारी और इंस्पेक्टरों को ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक पर ही सभी लोगों का ट्रायल लेना होगा, जिससे सक्षम लोग ही लाइसेंस ले सकेंगे.