जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट जहां हवाई यात्रियों के लिए हमेशा से पसंदीदा का एयरपोर्ट रहता है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में हवाई यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट कुछ खासा पसंद नहीं आया है. पिछले साल की तुलना में शुरू के 6 महीने में ही यात्री भार गिर गया है. पिछले साल सितंबर के महीने तक जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार 26 लाख 38 हजार यात्रियों का था. लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट पर दो लाख 10 हजार यात्री कम हुए हैं.
जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर अब शुरू के 6 माह में यात्रीभार 24 लाख 29 हजार ही रह गया.पिछले साल की तुलना में इस साल की बात की जाए तो पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट पर सितंबर माह तक कुल 65 फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन इस साल सितंबर माह तक जयपुर एयरपोर्ट पर सिर्फ 53 फ्लाइट ही संचालित हुई थी. दूसरी और जेट एयरवेज के बंद होने का सबसे बड़ा कारण भी जयपुर एयरपोर्ट पर रहा है.