जयपुर. कोरोना वायरस ने आम जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. कोरोना का असर त्योहारों पर भी दिखने लगा है. उनके सेलिब्रेशन के तरीके बदल गए हैं. लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार के देखते हुए डाक विभाग ने अपनी कमर कस ली है. यातायात पहले की तरह नार्मल नहीं है. लोग भी आवाजाही करने से बच रहे हैं. ऐसे में राखी भेजने के लिए लोग डाक का सहारा ले रहे हैं. विद्याधर नगर विधानसभा में स्थित डाकघर में रोजाना हजार के आस-पास राखियों के पार्सल आ रहे हैं.
पिछले साल की तुलना में इस बार पार्सल भेजने की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जिसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए विभाग ने एक अलग से काउंटर भी खोल दिया है. जहां राखी के पार्सल लिए जा रहे हैं. विभाग राखी के पार्सल पहले सैनिटाइज कर रहा है.
पढ़ें:अलवर: रक्षाबंधन पर नजर नहीं आएगा रंग बिरंगा आसमान, कोरोना ने काटा पतंगों का मांझा