राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कसी कमर, 20 प्रतिशत बढ़ गई राखी के पार्सल की संख्या - Rakhi parcel

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में सभी अपने चहेतों को राखी भेज रहे हैं. जिसको देखते हुए इस बार डाक विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं. डाक पार्सल की संख्या में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है. विद्याधर डाक विभाग की तरफ से देश ही नहीं विदेशों में भी राखी भेजी जा रही है. इसके लिए 7 दिन का समय लग रहा है.

jaipur news,  rajasthan news,  rakshabandhan festival , Rakhi parcel
रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कसी कमर

By

Published : Jul 24, 2020, 6:53 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस ने आम जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. कोरोना का असर त्योहारों पर भी दिखने लगा है. उनके सेलिब्रेशन के तरीके बदल गए हैं. लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार के देखते हुए डाक विभाग ने अपनी कमर कस ली है. यातायात पहले की तरह नार्मल नहीं है. लोग भी आवाजाही करने से बच रहे हैं. ऐसे में राखी भेजने के लिए लोग डाक का सहारा ले रहे हैं. विद्याधर नगर विधानसभा में स्थित डाकघर में रोजाना हजार के आस-पास राखियों के पार्सल आ रहे हैं.

7 दिन में पार्सल पहुंच रहा है

पिछले साल की तुलना में इस बार पार्सल भेजने की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जिसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए विभाग ने एक अलग से काउंटर भी खोल दिया है. जहां राखी के पार्सल लिए जा रहे हैं. विभाग राखी के पार्सल पहले सैनिटाइज कर रहा है.

पढ़ें:अलवर: रक्षाबंधन पर नजर नहीं आएगा रंग बिरंगा आसमान, कोरोना ने काटा पतंगों का मांझा

डाक विभाग क्या एहतियात बरत रहा है

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए डाक विभाग की तरफ से क्या-क्या प्रिकोशन लिए जा रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने झोटवाड़ा ऑफिस के सीटिंग पोस्ट मास्टर राम रतन से बात की. उन्होंने कहा कि सभी पार्सलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. विभाग की तरफ से भी स्पेशल लिफाफे लोगों को दिए जा रहे हैं. प्लाइट्स और ट्रेनों के सीमित आवागमन के चलते डाक एक से दो दिन में निकल रही है. राखी देश भर के साथ ही विदेशों में भी भेजी जा रही है.

डाक विभाग की तरफ से 35 देशों में राखी भेजी जा रही है. देश में एक जगह से दूसरी जगह पर राखी का पार्सल पहुंचाने में डाक विभाग को 7 दिन का समय लग रहा है. डाक विभाग के अनुसार 25 जुलाई तक आने वाले पार्सल रक्षाबंधन से पहले पहुंच जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details