राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मध्यम वर्ग के लिए 'संजीवनी' बनी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना - cm free medicine scheme rajasthan

गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निशुल्क दवाई योजना शुरू की थी. जिसे अन्य देशों में भी सराहा जा रहा है.

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना क्या है , अजमेर की खबर , ajmer news, rajasthan news
निशुल्क दवा योजना के तहत दी जाने वाली दवाइयों की बढ़ी संख्या

By

Published : Oct 31, 2020, 1:23 PM IST

अजमेर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निशुल्क दवाई योजना को शुरू की थी. जिससे हर तबके के व्यक्ति को सस्ती दवाइयां मिल सकें और उनका इलाज समय पर किया जा सके. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने निशुल्क दवा योजना की शुरूआत कर दी थी और अब धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जा रहा है, ताकि काफी लोगों को निशुल्क दवा योजना का फायदा मिले.

निशुल्क दवा योजना के तहत दी जाने वाली दवाइयों की बढ़ी संख्या

कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना की शुरुआत की थी. जिसे देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी सराहा जा रहा है. बाहेती ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO ) भी इसका सर्वे करने आया था. इस योजना को 6 राष्ट्रों में लागू करने की योजना बनाई जा रही है. इस योजना से गरीबों को काफी राहत मिलेगी.

पढ़ें:बीकानेर के PBM अस्पताल में देर रात बंद हुई ऑक्सीजन की सप्लाई, मरीजों की जान पर मंडराया खतरा

बाहेती के मुताबिक निशुल्क दवा योजना में सीएम गहलोत ने इजाफा करने का निर्देश दिया है. पहले इस दवा योजना के तहत केवल 731 दवाइयां निशुल्क मिल रही थी. वहीं अब103 दवाइयों को और अधिक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद कुल मिलाकर निशुल्क दवा योजना में 834 दवाइयां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा काउंटर पर मिल सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details