अजमेर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निशुल्क दवाई योजना को शुरू की थी. जिससे हर तबके के व्यक्ति को सस्ती दवाइयां मिल सकें और उनका इलाज समय पर किया जा सके. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने निशुल्क दवा योजना की शुरूआत कर दी थी और अब धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जा रहा है, ताकि काफी लोगों को निशुल्क दवा योजना का फायदा मिले.
कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना की शुरुआत की थी. जिसे देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी सराहा जा रहा है. बाहेती ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO ) भी इसका सर्वे करने आया था. इस योजना को 6 राष्ट्रों में लागू करने की योजना बनाई जा रही है. इस योजना से गरीबों को काफी राहत मिलेगी.