जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड पॉजिटिव केस कोरोना के देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश से 242 मामले सामने आए हैं और प्रदेश के कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5202 पहुंच गया है. इसके अलावा रविवार को प्रदेश में 5 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 131 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात तक अजमेर से 1, अलवर से 2, बाड़मेर से 4, भीलवाड़ा से 5, बीकानेर से 5, चितौड़गढ़ से 2, चूरू से 13, दौसा से 1, डूंगरपुर से 18, जयपुर से 60, जालोर से 3, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 43, करौली से 1, कोटा से 5, नागौर से 11, पाली से 14, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 10, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 12, सिरोही से 10 और उदयपुर से 17 मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर और कोटा में एक-एक मरीजों की मौत हुई है, जबकि जयपुर में 2 की मौत हुई.
पढ़ें-बड़े आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद भी जनता को तत्काल राहत का रहेगा इंतजारः प्रो. जेपी यादव
प्रदेश के कुल आंकड़ेः
कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 255, अलवर से 35, बांसवाड़ा से 68, बारां से 4, बाड़मेर से 22, भरतपुर से 123, भीलवाड़ा से 55, बीकानेर से 47, चितौड़गढ़ से 154, चूरू से 46, दौसा से 33, धौलपुर से 24, डूंगरपुर से 60, हनुमानगढ़ से 14, जयपुर से 1576, जैसलमेर से 47, जालोर से 72, झालावाड़ से 49, झुंझुनू से 56, जोधपुर से 1036, करौली से 10, कोटा से 324, नागौर से 172, पाली से 128, प्रतापगढ़ से 5, राजसमंद से 43, सवाई माधोपुर से 17, सीकर से 39, सिरोही से 42, टोंक से 147 और उदयपुर से 380 मामले अब तक देखने को मिले हैं.
वहीं, बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 7 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2 लाख 31 हजार 946 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 2 लाख 21 हजार 764 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4980 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
प्रदेश में अब तक 3055 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 2655 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 131 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2016 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं.