राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 79, सोमवार को सामने आए 20 मामले - Corona virus in jaipur

राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 79 हो गई है. बता दें कि प्रदेश में सोमवार को 20 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

राजस्थान कोरोना वायरस अपडेट, Rajasthan corona virus update
पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69

By

Published : Mar 30, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को प्रदेश में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. साथ ही 7 ईरान से एयरलिफ्ट किए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी हैं. सोमवार को कुल 20 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में आंकड़ा 79 पहुंच गया है.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 79

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सोमवार को जयपुर के रामगंज से एक दिन में 10 नए मामले सामने आए हैं. जिससे रामगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 12 हो गई है. 1 मामला अलवर, 1 मामला भीलवाड़ा और 7 मामले ईरान से जोधपुर लाए गए भारत के मरीजों के सामने आए हैं.

जोधपुर में ईरान से लाए गए भारतीयों को सेना की ओर से बनाए गए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. तो वहीं तबीयत खराब होने पर कुछ संदिग्ध मरीजों को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स जोधपुर में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से एक और जोधपुर एम्स से 6 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना : तेलंगाना में पांच मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज

राजस्थान में सबसे अधिक 26 कोरोना संक्रमित मरीज भीलवाड़ा जिले में पाए गए हैं. उसके बाद जयपुर से 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. आशंका है कि जयपुर के रामगंज के हालात कहीं भीलवाड़ा जैसे न हो जाएं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details