जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है और शुक्रवार को 26 नए मामले कोरोना वायरस पॉजिटिव के प्रदेश भर में देखने को मिले हैं तो वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक महिला ने भी इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 520 हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 57 मामले कोरोना वायरस के प्रदेश से सामने आए हैं. जिसमें 12 मामले बांसवाड़ा 8 मामले, जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र से 3 मामले, झालावाड़ और एक- एक मामला अलवर, भरतपुर और कोटा से सामने आया है. इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय रामगंज निवासी एक महिला ने भी दम तोड़ दिया है. जिसके बाद कोरोना से मौत का आकंड़ा 8 हो गया है. वहीं अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 520 हो गई है.