जयपुर. प्रदेश में अब तक 22678 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जून के शुरुआती सप्ताह में यह आंकड़ा करीब 9000 के आसपास था, लेकिन अब यह 20 हजार के पार हो चुका है. प्रदेश में बीते 10 दिनों की बात की जाए तो 4366 नए मामले महज 10 दिन में ही दर्ज किए गए हैं. जबकि जून माह के शुरुआती 10 दिन में यह आंकड़ा 2500 के करीब था. यानी जून के मुकाबले जुलाई में संक्रमण की दर लगभग दोगुनी हो गई है. साथ ही मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
आंकड़ों से जानें 10 दिनों में हुई बढ़ोतरी...
- 1 जून को प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100
- 10 जून को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या थी 11600
- यानी जून के 10 दिन में 2500 नए संक्रमित मरीज आए सामने
- जुलाई के 10 दिन में संक्रमण जून के मुकाबले लगभग दोगुना हुआ
- 1 जुलाई को प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18312
- 10 जुलाई सुबह तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 22678
- यानी जुलाई के 10 दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4366