जयपुर. प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोविड-19 के 158 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14314 हो चुकी है. वहीं इस बीमारी के चलते अब तक 333 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह भरतपुर से 34, भीलवाड़ा से एक, बीकानेर से 3, धौलपुर से 40, जयपुर से 36, झालावाड़ से 12, झुंझुनू से एक, करौली से 10, राजसमंद से 8, सवाई माधोपुर से 1, सिरोही से 11 और अन्य राज्य से एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
पढें-यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 6,67,643 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 6,50,510 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं 2819 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं नेगेटिव आए केस की बात करें तो प्रदेश में अब तक 1,1121 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 10, 863 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढें-SPECIAL: कोरोना की भेंट चढ़ा मोलेला का 800 साल पुराना टेराकोटा आर्ट
वहीं अब तक प्रदेश में इस बीमारी से मृतकों की संख्या 333 का आंकड़ा छू चुका है. अभी तक प्रदेश में 2860 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 4074 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 75 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.