राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: NUHM संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, स्वास्थ्य भवन के बाहर किया प्रदर्शन

जयपुर में बुधवार को NUHM संविदाकर्मियों ने समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मांगे पूरी नहीं होने पर संविदा कार्मिक अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. उनकी मांग है कि सभी कार्मिकों को समान कार्य-समान वेतन मिले और उनकों नियमित किया जाए.

Equal work equal pay,  nuhm contract workers
NUHM संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2020, 9:26 PM IST

जयपुर. NUHM संविदाकर्मियों ने समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. संविदाकर्मियों ने स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए. उनकी मांग है कि उनको समान कार्य-समान वेतन मिले और सभी कार्मिकों को नियमित किया जाए. स्वास्थ्य संबंधित राष्ट्रीय और राज्य कार्यक्रम की रिपोर्टिंग, लाइन लिस्टिंग और मॉनिटरिंग की बागडोर एनयूएचएम के संविदाकर्मियों के कंधों पर होती है.

पढ़ें:राजस्थान रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई भर्ती, वर्तमान में 5,740 पद हैं खाली

संविदा कार्मिक संघ की प्रदेश महिला प्रभारी अनुपमा पारीक ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण कर उनकी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा. लेकिन सरकार बनने के बाद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

NUHM संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

सरकार ने केवल कमेटियों का गठन कर संविदा कार्मिकों को गुमराह किया है. कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी भारद्वाज और अनुपमा पारीक ने मांग की है कि नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट आने तक समान कार्य-समान वेतन लागू किया जाए. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत पब्लिक हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट कम डीईओ और जिला स्तर पर लगे एग्जीक्यूटिव ऑपरेटर की तरफ से समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. लेकिन सरकार ने इसके बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें-भूपेश बघेल ने CM गहलोत की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- राजस्थान में सफल नहीं होने दिया 'सियासी षड्यंत्र'

जिससे अल्प मानदेय पर काम करने वाले संविदाकर्मी मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित होता नजर आ रहा है. संविदाकर्मियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी कार्मिक अपनी जान की परवाह किए बगैर नाम मात्र के मानदेय पर पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं. संविदा कार्मिकों ने प्रदेश सरकार की ओर से जब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक प्रदेश स्तरीय संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details