राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रणथंभोर नेशनल पार्क में फिल्म शूटिंग को बंद करने के एनटीसीए ने दिए आदेश, कोविड के दौरान भी हुई थी शूटिंग

रणथंभोर नेशनल पार्क में एनटीसीए ने फिल्म शूटिंग को तत्काल बंद करने के आदेश दिए है. एनटीसीए ने संज्ञान लेते हुए राजस्थान के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र लिखा है, कि तुरंत प्रभाव से शूटिंग बंद की जाए.

रणथंभोर नेशनल पार्क, Ranthambore National Park
रणथंभोर नेशनल पार्क

By

Published : Jun 19, 2021, 8:11 PM IST

जयपुर. रणथंभोर नेशनल पार्क में फिल्म शूटिंग मामले को लेकर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने गंभीरता से लिया है. एनटीसीए ने रणथंभोर नेशनल पार्क में फिल्म शूटिंग को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं. एनटीसीए ने राजस्थान के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को कोरोना के चलते टाइगर पार्क में शूटिंग रोकने के लिए पत्र लिखा है.

पढ़ेंःआर्थिक पैकेज नहीं मिलने पर अनाथ बच्चों के साथ सीएम आवास पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- मोदी सरकार से भी करेंगे बात

रणथंभोर नेशनल पार्क में फिल्म शूटिंग की खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद एनटीसीए ने संज्ञान लेते हुए राजस्थान के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र लिखा है, कि तुरंत प्रभाव से शूटिंग बंद की जाए. क्योंकि वन्य जीव में भी कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है, पिछले दिनों हैदराबाद चिड़ियाघर में 8 शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी शेर त्रिपुर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. ऐसे में रणथंभोर के बाघों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एनटीसीए ने शूटिंग बंद करने के आदेश दिए है.

एनटीसीए ने फिल्म शूटिंग को बंद करने के दिए आदेश

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर के सभी नेशनल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क, अभ्यारण और चिड़ियाघर बंद कर दिए गए थे, लेकिन इस दौरान भी सवाई माधोपुर स्थित रणथंभोर नेशनल पार्क में फिल्म शूटिंग जारी रही. जबकि रणथंभोर में वन विभाग के कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रणथंभोर टाइगर रिजर्व में फिल्म शूटिंग की अनुमति को लेकर भी कई सवाल खड़े किए गए. वन्यजीव प्रेमियों ने भी फिल्म शूटिंग को लेकर विरोध जताया था. वन्यजीवो को संक्रमण से बचाने की कोशिश के मद्देनजर फिल्म शूटिंग वन्यजीवों के लिए खतरा माना गया. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से भी कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था.

पढ़ेंःमुंबई में फर्जी Vaccination चिंताजनक, अध्यादेश लाकर कड़े प्रावधान करे मोदी सरकारः गहलोत

बिग केट्स में कोरोना संक्रमण की संभावना होने के बावजूद भी राजस्थान वन विभाग ने रणथंभोर टाइगर रिजर्व में फिल्म शूटिंग की परमिशन दे दी. जहां डॉक्यूमेंट्री फिल्म तीन बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए बनाई जा रही थी. इसके बाद फिल्म शूटिंग को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने सवाल खड़े किए तो इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि सरकार के निर्देश पर शूटिंग की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details