राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट खेमे के विधायकों के घर पहुंचे NSUI कार्यकर्ता, परिजनों से की मान मनौव्वल

राजस्थान के सियासी संग्राम में युवा ब्रिगेड नई मुहिम लेकर उतरी है. एनएसयूआई ने पायलट खेमे के सभी 19 विधायकों के घर का रुख किया और परिजनों से मुलाकात करके मान मनौव्वल किया. एनएसयूआई ने बांदीकुई विधायक जीआर खटाना के घर से इस मुहिम की शुरुआत की. हालांकि खटाना के घर पर गुलदस्ता भेंट करने के लिए परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात नहीं हो सकी.

jaipur news, विधायकों के घर पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता, congress MLA in rajasthan
पायलट खेमे के विधायकों के परिजनों से मान मनोवल

By

Published : Jul 26, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर.प्रदेश एनएसयूआई रविवार को मंत्री रमेश चंद्र मीणा, विधायक गजराज खटाना, मुरारी लाल मीणा और वेद प्रकाश सोलंकी समेत पायलट खेमे के सभी 19 विधायकों के घर मान मनौव्वल करने पहुंची. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने इस मुहिम की शुरुआत जयपुर से की. यहां महेश नगर स्थित जीआर खटाना के घर फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे. हालांकि इस दौरान परिजन बाहर नहीं आए. तो अभिषेक ने चौखट पर गुलदस्ता रख अपनी बात रखी.

पायलट खेमे के विधायकों के परिजनों से मान मनौव्वल

वहीं विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के घर उनकी माताजी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान सोलंकी की माताजी भावुक हो गई और उनके पिताजी के बीमार होने की जानकारी देते हुए कहा कि, वेद प्रकाश से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. वहीं अभिषेक चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस के सभी विधायक एक ही परिवार के हैं. परिवार में रूठना मनाना चलता रहता है. बीजेपी देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है. ऐसे में उन्होंने विधायकों के परिजनों से मिलकर एक होकर पार्टी के साथ खड़े होने की जरूरत बताई.

ये पढ़ें:31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली

प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि, एनएसयूआई के छात्रों ने इन विधायकों के लिए प्रचार किया है, इनके पोस्टर बैनर लगाएं हैं. विधायकों को अपने कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं करना चाहिए. ऐसे में गांधीवादी तरीके से उन विधायकों के परिजनों से एनएसयूआई की कार्यकर्ताओं द्वारा यही अपील की जा रही है. एनएसयूआई के कार्यकर्ता जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिले अजमेर, उदयपुर में भी विधायकों के घर मनुहार करने पहुंचे. देखना होगा कि कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड की अपील का बागी हुए विधायकों पर कितना असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details