राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनएसयूआई ने केंद्र सरकार पर लगाया युवाओं की अनदेखी का आरोप, बूट पॉलिश कर जताया विरोध - युवाओं की अनदेखी का आरोप

स्वामी विवेकानंद की जयंती देशभर में आज युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है. केंद्र सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए छात्र संगठन एनएसयूआई ने बूट पॉलिश कर विरोध जताया.

Nsui polish the boot on university gate, जयपुर में एनएसयूआई का प्रदर्शन
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया बूट पॉलिश

By

Published : Jan 12, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने अनूठे तरीके से केंद्र सरकार की नीतियों पर विरोध जताया. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एकत्र हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश कर केंद्र सरकार का विरोध जताया. एनएसयूआई ने मोदी सरकार पर युवाओं के हितों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया.

एनएसयूआई ने किया बूट पॉलिश

इससे पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में लगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं को प्रेरणा देता है. उन्होंने समाज और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया था, लेकिन आज केंद्र सरकार युवाओं की अनदेखी कर रही है.

यह भी पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का सोना पकड़ा

युवाओं को केंद्र सरकार की नीतियां बेरोजगारी की तरफ धकेल रही है. सार्वजनिक उवक्रमों का निजीकरण कर युवाओं को बेरोजगारी का दरवाजा दिखलाया जा रहा है. आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इसीलिए केंद्र सरकार को चेताने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर बूट पॉलिश किया जा रहा है. इसके जरिए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जा रहा है.

इससे पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में लगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का दूध और पानी से अभिषेक किया और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details