जयपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने अनूठे तरीके से केंद्र सरकार की नीतियों पर विरोध जताया. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एकत्र हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश कर केंद्र सरकार का विरोध जताया. एनएसयूआई ने मोदी सरकार पर युवाओं के हितों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया.
इससे पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में लगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं को प्रेरणा देता है. उन्होंने समाज और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया था, लेकिन आज केंद्र सरकार युवाओं की अनदेखी कर रही है.