राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनएसयूआई शुरू करेगा 'एक रुपया राम के नाम' अभियान, मंगलवार को कॉमर्स कॉलेज से होगा आगाज - जयपुर समाचार

एनएसयूआई की ओर से 'एक रुपया राम के नाम' अभियान शुरू होने जा रहा है. 2 फरवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज से किया जाएगा. इस अभियान के तहत हर व्यक्ति से राम मंदिर निर्माण के लिए एक रुपया लिया जाएगा.

NSUI will start 'One Rupee Ram Ke Naam' campaign, कॉमर्स कॉलेज से होगा शुरू
'एक रुपया राम के नाम' अभियान

By

Published : Feb 1, 2021, 10:38 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के जवाब में अब एनएसयूआई ने 'एक रुपया राम के नाम' अभियान शुरू किया है. हालांकि इसका विधिवत आगाज मंगलवार को किया जाएगा. इस अभियान के तहत हर व्यक्ति से राम मंदिर निर्माण के लिए एक रुपया लिया जाएगा.

'एक रुपया राम के नाम' अभियान

एनएसयूआई ने भाजपा और एबीवीपी पर राम मंदिर के निर्माण के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रमेश भाटी का कहना है कि एनएसयूआई राजस्थान द्वारा 'एक रुपया राम के नाम' अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत हर व्यक्ति से राम मंदिर निर्माण के लिए एक रुपया लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गृह विभाग ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, कक्षा 1 से 5 तक की क्लासें अगले आदेश तक रहेंगी बंद

उन्होंने बताया कि इस अभियान का विधिवत आगाज एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में 2 फरवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज से किया जाएगा. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर एबीवीपी और भाजपा पर तंज भी कसा है. उनका कहना है कि भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है. इसके जवाब में एनएसयूआई की ओर से 'एक रुपया राम के नाम' अभियान शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details