जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन 19 जून को है. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर आयोजन करेगी. वहीं मुख्य कार्यक्रम जयपुर में होगा. इसी दिन करीब 10 किमी की मैराथन दौड़ 'रन फॉर लंग्स' (Run for Lungs) का आयोजन किया जाएगा.
युवाओं को तंदुरुस्ती का संदेश देने के लिए करीब 10 किमी की मैराथन दौड़ 'रन फॉर लंग्स' का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandana) सहित कई मंत्री भी दौड़ लगाएंगे. NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी. अभिषेक चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल से मैराथन दौड़ का आगाज होगा, जो मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पहुंचेगी.
राहुल गांधी के जन्मदिन पर NSUI का आयोजन यह भी पढ़ें.अदावत के बीच फर्जः दिल्ली दरबार से लौटने के बाद काम में जुटे पायलट, टोंक में किया ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास...आलाकमान को संदेश देने की कोशिश
उन्होंने बताया कि प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई अन्य मंत्री भी इस दौड़ में शामिल होंगे. इसके साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. अभिषेक चौधरी का यह भी कहना है कि राहुल गांधी के जन्मदिन (birthday of Rahul Gandhi) पर प्रदेशभर में जिला मुख्यलयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के छात्रसंघ कार्यालय में पत्रकार वार्ता से पहले कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर NSUI के प्रदेश महासचिव राहुल भाकर, राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा और प्रवक्ता रमेश भाटी आदि मौजूद रहे.