राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NSUI करेगी 12 मार्च को संसद का घेराव, राजस्थान से भी शामिल होंगे कार्यकर्ता - राजस्थान एनएसयूआई

देश में बढ़ रही बेरोजगारी के विरोध में NSUI के कार्यकर्ता 12 मार्च को दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से रोजगार दो या डिग्री वापस लो नाम से संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Rajasthan NSUI
NSUI 12 मार्च को करेगी दिल्ली में संसद का घेराव

By

Published : Mar 2, 2021, 4:35 PM IST

जयपुर.देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई 12 मार्च को दिल्ली में संसद का घेराव करने जा रही है. ऐसे में पूरे देश से एनएसयूआई के कार्यकर्ता 12 मार्च को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से रोजगार दो या डिग्री वापस लो नाम से संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

NSUI 12 मार्च को करेगी दिल्ली में संसद का घेराव

राजधानी में भी ये संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें NSUI के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. हालांकि इस कार्यक्रम में पहले NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को भी शामिल होना था, लेकिन उड़ीसा में हुए प्रदर्शन में नीरज कुंदन को चोट लगने के चलते वो जयपुर नहीं आ सके और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही NSUI कार्यकर्ताओं से संवाद किया और रोजगार, किसान आंदोलन समेत अन्य मसलों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.

पढ़ें-2 लाख रुपए की कीमत की प्रतिबंधित दवा जब्त

इस दौरान नीरज कुंदन ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से 12 मार्च को दिल्ली पहुंचने का भी आवाहन किया. कार्यक्रम में राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details