जयपुर.देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई 12 मार्च को दिल्ली में संसद का घेराव करने जा रही है. ऐसे में पूरे देश से एनएसयूआई के कार्यकर्ता 12 मार्च को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से रोजगार दो या डिग्री वापस लो नाम से संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
राजधानी में भी ये संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें NSUI के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. हालांकि इस कार्यक्रम में पहले NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को भी शामिल होना था, लेकिन उड़ीसा में हुए प्रदर्शन में नीरज कुंदन को चोट लगने के चलते वो जयपुर नहीं आ सके और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही NSUI कार्यकर्ताओं से संवाद किया और रोजगार, किसान आंदोलन समेत अन्य मसलों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.