जयपुर. देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के तहत जयपुर में एनएसयूआई की ओर से किसानों के समर्थन में किसान छात्र साइकिल रैली निकाली जाएगी. यह रैली 4 जनवरी को जयपुर से रवाना होकर दिल्ली तक जाएगी. यह जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने दी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने साइकिल रैली के पोस्टर का विमोचन किया.
NSUI निकालेगा किसान छात्र साइकिल रैली किसान छात्र साइकिल रैली के संबंध में जानकारी देते हुए अभिषेक चौधरी ने बताया कि बुधवार को किसान आंदोलन सभी वर्ग युवा, नौजवान और किसानों की भावना से जुड़ चुका है. केंद्र की सरकार भी अहंकार में डूबी हुई है और वे अपना अहंकार छोड़ने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों का मजाक बना रही है. किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने पहले भी अभियान चलाया था और घर-घर पर्चा किसान पर चर्चा इस अभियान के जरिए किसानों की कृषि कानूनों के संबंध में लोगों को जानकारी पहुंचाई गई थी.
अभिषेक चौधरी ने कहा कि उसी अभियान का नतीजा है कि आज युवा विद्यार्थी हर वर्ग के लोग किसान के आंदोलन से जुड़े हैं और समर्थन देने का संकल्प ले रहे हैं. उनहोंने कहा कि किसानों के समर्थन में एनएसयूआई 4 जनवरी को किसान छात्र साइकिल रैली निकाल रही है. एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में 4 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे.
पढ़ें:मोदी-शाह को छोड़िये गहलोत जी...अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए : शेखावत
इस तरह से किसानों के समर्थन में एनएसयूआई की ओर से एक मजबूत आंदोलन लोगों को देखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की बात सरकार तक पहुंचने के सवाल पर अभिषेक चौधरी ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जनता जनार्दन है. इतिहास में देखा गया है कि जनता की बात सरकारों को सुननी पड़ी है. साथ ही जनता के सामने सरकारी झुकती आई है जो भी व्यक्ति लोकतंत्र में विश्वास करता है. उसे पता है कि जनता की जीत जरूर होगी और अहंकारी केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा.