राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एलिवेटेड रोड हादसाः NSUI ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की उठाई मांग - एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

जयपुर में बीते शुक्रवार सोडाला एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तेज गति से आ रही ऑडी कार ने कांस्टेबल की परीक्षा देने जयपुर आए परीक्षार्थी मादाराम को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी जान चली गई थी. ऐसे में इस घटना को लेकर एनएसयूआई में आक्रोश है. एनएसयूआई ने कहा है कि मादाराम के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी.

Jaipur elevated road accident, जयपुर एलिवेटेड रोड हादसा
NSUI ने दी उग्र आदोलन की चेतावनी

By

Published : Nov 7, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर.शहर में सोडाला एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पाली के मादाराम को लेकर छात्र संगठनों में भी आक्रोश है. इसे लेकर एनएसयूआई ने भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एनएसयूआई ने कहा है कि मादाराम के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी.

NSUI ने दी उग्र आदोलन की चेतावनी

बता दें कि सोडाला एलिवेटेड रोड पर बीते शुक्रवार को एक हादसे में कांस्टेबल की परीक्षा देने जयपुर आए परीक्षार्थी मादाराम की मौत हो गई थी. यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें मादाराम टक्कर के बाद एलिवेटेड रोड से 30 फीट दूर दुकान की छत पर जा गिरा था. हादसे में मादाराम की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इस मामले को लेकर एनएसयूआई ने एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी को राजस्थान विश्वविद्यालय में ज्ञापन दिया. एनएसयूआई कार्यकर्ता चेतन यादव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के नाम से यह ज्ञापन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दर्दनाक हादसे में पाली के मादाराम की मौत हो गई, जो कांस्टेबल की परीक्षा देने आया था. इस हादसे ने प्रत्येक युवा और छात्र को झकझोर दिया है.

ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि हादसे के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके. एनएसयूआई ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिले और किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए. एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो वे इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ेंःबेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा

वहीं छात्र प्रतिनिधि रोहिताश्व कुमार मीणा ने कहा कि यातायात नियम को और कठोर करना चाहिए. जिससे बड़ी गाड़ियों से होने वाले हादसों को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इस स्पीड को लेकर भी नियम कठोरता से लागू होना चाहिए, क्योंकि अक्सर स्पीड के कारण ही तो ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं. मादाराम के हादसे में भी ऐसा ही हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details