जयपुर.शहर में सोडाला एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पाली के मादाराम को लेकर छात्र संगठनों में भी आक्रोश है. इसे लेकर एनएसयूआई ने भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एनएसयूआई ने कहा है कि मादाराम के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी.
बता दें कि सोडाला एलिवेटेड रोड पर बीते शुक्रवार को एक हादसे में कांस्टेबल की परीक्षा देने जयपुर आए परीक्षार्थी मादाराम की मौत हो गई थी. यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें मादाराम टक्कर के बाद एलिवेटेड रोड से 30 फीट दूर दुकान की छत पर जा गिरा था. हादसे में मादाराम की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस मामले को लेकर एनएसयूआई ने एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी को राजस्थान विश्वविद्यालय में ज्ञापन दिया. एनएसयूआई कार्यकर्ता चेतन यादव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के नाम से यह ज्ञापन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दर्दनाक हादसे में पाली के मादाराम की मौत हो गई, जो कांस्टेबल की परीक्षा देने आया था. इस हादसे ने प्रत्येक युवा और छात्र को झकझोर दिया है.