राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA EFFECT: NSUI के छात्रों ने वितरित किए मास्क, परकोटे में 23 मार्च तक दुकानें रहेंगी बंद

जहां कोरोना वायरस से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है तो वहीं कई सामाजिक संस्थाएं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रही है. इस दौरान शनिवार को एनएसयूआई के छात्रों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के साथ आस-पास के बस्तियों के लोगों को 100 से भी ज्यादा मास्क वितरित किए.

jaipur news, जयपुर की खबर
NSUI ने वितरित किए मास्क

By

Published : Mar 21, 2020, 10:15 PM IST

जयपुर.शहर वासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच कई संस्थाएं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में लगी हुई है. ऐसी संस्थाएं लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जागरूक तो कर ही रही है, साथ ही जगह-जगह सेनिटाइजर और मास्क भी बांट रही है. इस बीच कोई घर-घर जाकर, तो कोई फुटपाथ पर लोगों की मदद करता नजर आ रहा हैं. ऐसे में शनिवार को एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही आस-पास के बस्तियों के लोगों को 100 से भी ज्यादा मास्क वितरित किए. साथ ही कोरोना के लक्षण और उसके बचाव के उपाय की भी जानकारी दी.

NSUI ने वितरित किए मास्क

एनएसयूआई के मीडिया प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बाजारों में मास्क की सप्लाई कम हो गयी है और जो मिल रहे है, वो भी तीन से चार गुना महंगे हो गए है. ऐसे में एक गरीब व्यक्ति मास्क लेने में सक्षम नहीं हो पाता है. इसलिए एनएसयूआई ने उन सभी लोगों के लिए मास्क को तैयार करवाया है और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

पढ़ें- कोरोना का असर: मुहाना मंडी में सब्जियों की बम्पर आवक, लेकिन खरीदार नहीं

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान पर जयपुर के व्यापार महासंघ ने समर्थन करते हुए 22 मार्च को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं, व्यापार संघ ने 23 मार्च को भी सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है. साथ ही अतिआवश्यक प्रतिष्ठान को ही खोलने का निर्णय लिया है. वहीं, व्यापार संघ के पदाधिकारी हरीश केडिया ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने शनिवार से ही अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया है जो कि सोमवार तक बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details