जयपुर.शहर वासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच कई संस्थाएं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में लगी हुई है. ऐसी संस्थाएं लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जागरूक तो कर ही रही है, साथ ही जगह-जगह सेनिटाइजर और मास्क भी बांट रही है. इस बीच कोई घर-घर जाकर, तो कोई फुटपाथ पर लोगों की मदद करता नजर आ रहा हैं. ऐसे में शनिवार को एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही आस-पास के बस्तियों के लोगों को 100 से भी ज्यादा मास्क वितरित किए. साथ ही कोरोना के लक्षण और उसके बचाव के उपाय की भी जानकारी दी.
एनएसयूआई के मीडिया प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बाजारों में मास्क की सप्लाई कम हो गयी है और जो मिल रहे है, वो भी तीन से चार गुना महंगे हो गए है. ऐसे में एक गरीब व्यक्ति मास्क लेने में सक्षम नहीं हो पाता है. इसलिए एनएसयूआई ने उन सभी लोगों के लिए मास्क को तैयार करवाया है और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.