जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई संगठन के दो छात्र नेता और नेत्री आपस में भीड़ गए. इतना ही नहीं दोनों छात्र नेताओं के बीच छीना- झपटी तक हुई. दोनों की पिछले कुछ दिनों से फोन पर संगठन को लेकर खींचतान चल रही थी और रविवार रात को फोन पर ये खींचतान बहस में तब्दील हो गई.
वहीं सोवमार को आरयू में एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद दोनों छात्र नेताओं की उसी बात को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई और बात हाथपाई तक पहुंच गई, जिसके बाद छात्र नेता रामजी लाल ने महिला छात्र नेता पूजा भार्गव को थप्पड़ तक जड़ दिया. दरअसल, छात्र नेता रामजी लाल ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया को पूजा भार्गव के खिलाफ शिकायत की थी. छात्र नेता ने कहा कि पूजा भार्गव का आरयू में एडमिशन नहीं है और भार्गव संगठन के लिए उल्टा सीधा बोलती है. संगठन को शिकायत की बात जब पूजा भार्गव को पता चली तो रविवार को पूजा ने रामजी लाल को फोन कर अपनी सफाई दी. लेकिन रामजी लाल ने फोन रिकॉर्डिंग होने की धमकी दी. साथ ही बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया.