जयपुर. कोरोना काल में प्रदेश में स्कूल-कॉलेज मार्च से ही बंद हैं. अब स्कूल-कॉलेज खुलवाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से भी इस मुहिम को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने दस्तखत कर सरकार से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति देने की मांग की है.
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार से विद्यार्थियों के हित में स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति देने की मांग की गई है. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों की प्रायोगिक कक्षाएं लगती हैं. जो ऑनलाइन क्लासेज में संभव नहीं है. उनका प्रैक्टिकल प्रयोगशाला में ही संभव है.