जयपुर. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. एनएसयूआई ने बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ते दाम का विरोध जताया.
जयपुर में एनएसयूआई का प्रदर्शन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रवक्ता रमेश भाटी के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर नारेबाजी कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध भी जताया.
एनएसयूआई केंद्र सरकार से मांग करता है कि वह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर को कम करे और आम आदमी को राहत प्रदान करे. एनएसयूआई का कहना है कि अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में प्रदेश का युवा एक उग्र आंदोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार की होंगी.
पढ़ें-रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार
इस दौरान अमरदीप परिहार, शिवराज पचेरवाल, अशोक फागना, रविंद्र महलावत, प्रदीप यादव, सोनू बैरवा, दीपक चौधरी, मुदित, हितेश यादव, पुनीत गुप्ता, गुंजन शर्मा, राहुल मीणा और रोहिताश मीणा आदि मौजूद रहे.