जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया. एनएसयूआई की ओर से मनाए गए इस बेरोजगारी दिवस के के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तले, तो किसी ने चाय बेची. यही नहीं पताशी चाट बेचने के साथ-साथ बूट पॉलिश करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन (NSUI protest against unemployment ) किया.
यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर शनिवार को कई स्टॉल सजी. कहीं जूतों के डॉक्टर बैठे थे, तो कहीं एमबीए बेरोजगार चायवाला बैठा था. वहीं इंजीनियर स्पेशल पकौड़ी और वकील बेरोजगार पताशी वाले की भी स्टॉल सजी थी. मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन का जो एनएसयूआई ने बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया. एनएसयूआई ने प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के बाहर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया.
पढ़ें:जीतू पटवारी बोले, आदिकाल में जैसे खरीदे बेचे जाते थे गुलाम, मोदी राज में खरीदे जा रहे विधायक
जयपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पकौड़ी, पतासी चाट, चाय के स्टॉल और जूते पॉलिश कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जेएलएन मार्ग पर आने-जाने वाले आम लोगों के जूते पॉलिश किए. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने मुफ्त चाय, पकौड़ी और पतासी चाट खिलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि आज जहां प्रधानमंत्री अपना जन्म दिवस मना रहे हैं. वहीं देश का पढ़ा-लिखा युवा इसे राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है.