जयपुर. उन्नाव रेप को लेकर शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. विरोध में कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ प्रधानमंत्री के पुतले जलाये बल्कि मोदी मुर्दाबाद के नारे तक लगाये. इस दौरान पार्टी ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर एनएसयूआई ने मोदी का पुतला फुंक लगाये मोदी मुर्दाबाद के नारे राजस्थान विश्वविद्यालय में जैसे-जैसे छात्रसंघ चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे छात्र नेताओं की कदमें भी तेज होती नज़र आ रही है. उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के विरोध में एनएसयूआई कार्यर्ताओं ने विधायक की सदस्यता खत्म करने की मांग की.
एनएसयूआई ने मोदी का पुतला फुंका पढ़े- जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा आदेश, सारे पर्यटकों को बाहर जाने को कहा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका
इस दौरान छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद और भाजपा सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेता अशोक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया. मीडिया से बात करते हुए उन्होनें कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया था जो आज बिल्कुल असफल है.
पढ़े- अजमेर में फिर झमा-झम
इस दौरान अशोक ने कहा कि आज आप देश की हालत देख सकते हैं, किस तरह बलात्कारियों के अब हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और कानून व्यवस्था भी ठप होती जा रही है. आज एनएसयूआई के द्वारा उन्नाव को न्याय दिलाने के लिए एनएसयूआई के द्वारा यह प्रदर्शन भी किया गया है. साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपी विधायक को विधानसभा सीट से हटाया जाये.