जयपुर.कोरोना काल में बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट किए गए विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के मामले को लेकर अब राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में राजनीति जोर पकड़ने लगी है. एबीवीपी इस मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए लगातार आंदोलन कर रही है. अब मंगलवार को एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर छात्रवृत्ति का फंड अटकाने का आरोप लगाया है.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और छात्रवृत्ति का फंड जारी करने की केंद्र सरकार से मांग की है.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि छात्रवृत्ति के केवल प्रदेश की बल्कि देश की एक बड़ी समस्या बन चुकी है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये से लगातार विद्यार्थियों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है. केंद्र सरकार विद्यार्थियों की इस परेशानी को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. राज्य सरकार द्वारा हर साल विद्यार्थियों जो छात्रवृत्ति दी जाती है। वह भी इस साल नहीं मिल पाई है.