जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एनएसयूआई ने यूजीसी के निर्णय के विरुद्ध और बिना परीक्षा के छात्रों को प्रमोट करने के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी की गाइडलाइन के आदेशों की होली जलाई.
वहीं, विद्यार्थियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही प्रमोट कर देना चाहिए. परीक्षाएं होंगी तो कोरोना महामारी का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है और विद्यार्थी इसके चपेट में भी आ सकते हैं. बता दें कि यूजीसी ने गाइडलाइन जारी की थी कि जो छात्र फाइनल में हैं उनकी परीक्षा लेकर ही उन्हें प्रमोट किया जाए. परीक्षा लेना अनिवार्य है, उसके बाद ही उन्हें प्रमोट किया जाएगा.