राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: NEET और JEE परीक्षा के विरोध में NSUI का धरना जारी, केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

प्रदेश में लगातार NEET और JEE की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी NEET और JEE की परीक्षा को रोकने के लिए प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कर परीक्षा स्थगित करने की मांग की.

rajasthan news, jaipur news
NEET और JEE की परिक्षाओं को रोकने के लिए NSUI का प्रदर्शन जारी

By

Published : Aug 30, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में NEET और JEE परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में सत्याग्रह के चौथे दिन रविवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कर NEET और JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग की.

प्रदेश प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी ने बताया कि परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई लगातार संघर्ष कर रही है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि विद्यार्थियों के हित में फैसला लेते हुए एग्जाम को स्थगित किया जाए.

NEET और JEE की परीक्षाओं को रोकने के लिए NSUI का प्रदर्शन जारी

बता दें कि केंद्र सरकार ने NEET और JEE परीक्षा करवाने का निर्णय किया है और अगले सितंबर महीने में ये दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस इस संबंध में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले दिनों कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा भी की थी और उसके बाद इन दोनों ही परीक्षाओं का विरोध करने का निर्णय किया गया था.

इसके बाद से ही प्रदेश में इन परीक्षाओं के आयोजित करने का विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस भी एमएनआईटी के सामने एक बड़ा प्रदर्शन इस संबंध में कर चुकी है, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी शिरकत की थी. विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की ओर से भी लगातार इन दोनों ही परीक्षाओं के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है और चौथे दिन विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने परीक्षाओं के विरोध करने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.

पढ़ें-कोरोना जांच के नाम पर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, सुनिये सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने क्या कहा

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी ने बताया देश में कोरोना के कारण विकट परिस्थितियां चल रही है. इसी के चलते परीक्षाओं का विरोध जताया जा रहा है. भाटी ने बताया कि केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए ये यज्ञ किया गया है ताकि उनको सद्बुद्धि आए और वो इस कोरोना काल में NEET और JEE की परीक्षा नहीं कराए. यदि कोरोना काल में ये परीक्षाएं आयोजित की जाती है तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details