जयपुर. कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने अब हल्ला बोल दिया है. सभी 25 लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसदों के निवास और कार्यालय के बाहर NSUI की ओर से 11 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के निवास पर प्रदर्शन प्रस्तावित है.
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली में ही डेरा डालकर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी किसानों के साथ आ खड़ी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन एनएसयूआई भी किसान कानून को वापस लेने की मांग के साथ पूरे राजस्थान में भाजपा सांसदों का घेराव करेगी. जिसमें 25 लोकसभा सांसद और 7 राज्यसभा सांसद शामिल हैं.