राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि कानून के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल - protest against agricultural act in Jaipur

कृषि कानून के विरोध करने वालों में अब छात्र संगठन NSUI का भी नाम जुड़ गया है. एनएसयूआई बुधवार को कृषि कानून के खिलाफ जयपुर में सभी 25 लोकसभा सांसदों और साथ राज्यसभा सांसदों के निवास और कार्यालय के बाहर एनएसयूआई की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

NSUI protest, agricultural law
NSUI का जयपुर में कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2020, 12:33 PM IST

जयपुर. कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने अब हल्ला बोल दिया है. सभी 25 लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसदों के निवास और कार्यालय के बाहर NSUI की ओर से 11 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के निवास पर प्रदर्शन प्रस्तावित है.

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली में ही डेरा डालकर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी किसानों के साथ आ खड़ी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन एनएसयूआई भी किसान कानून को वापस लेने की मांग के साथ पूरे राजस्थान में भाजपा सांसदों का घेराव करेगी. जिसमें 25 लोकसभा सांसद और 7 राज्यसभा सांसद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.जरूरत पड़ी तो दो लाख किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे: हनुमान बेनीवाल

NSUI की ओर से भाजपा सांसदों के निवास और कार्यालयों के बाहर यह धरना दिया जाएगा और इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग भाजपा सांसदों के सामने रखी जाएगी. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में 11 बजे जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के निवास के बाहर एनएसयूआई के छात्र प्रतिनिधि यह धरना देंगे, जो दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा.

इसी तरीके से जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह के आवास और राजसमंद सांसद दीया कुमारी के जयपुर आवास के बाहर भी NSUI के कार्यकर्ता धरना ( NSUI workers demonstration in Jaipur ) देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details