जयपुर. महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शनिवार को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाई जा रही है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय में किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दिया और दिनभर का उपवास रखकर केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी की.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया. बाद में उपवास रखकर केंद्र की मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने के लिए सद्बुद्धि देने की भी प्रार्थना की. अभिषेक चौधरी का कहना है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि देशभर में शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है.