राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 17, 2020, 3:11 PM IST

ETV Bharat / city

PM मोदी के जन्मदिन पर NSUI ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस...लगाए चाय, मुंगफली और पकौड़े के ठेले

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. लेकिन प्रदेश में एनएसयूआई छात्र संगठन उनके इस जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है. इसी के तहत एनएसयूआई ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.

jaipur news rajasthan news
NSUI ने राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और प्रदेश में एनएसयूआई छात्र संगठन उनके इस जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है. इसी के तहत एनएसयूआई ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.

NSUI ने राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर युवाओं ने बेरोजगारी को प्रदर्शित करते हुए चाय, पकौड़ी और मूंगफली के ठेले लगाए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार की मांग की. युवाओं ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि, पढ़ लिखकर और डिग्री प्राप्त करने के बाद भी देश में करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वो मन की बात के साथ-साथ युवाओं के रोजगार की भी बात करें.

ये भी पढ़ेंःअच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, वर्तमान में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही हैं और जीडीपी औंधे मुंह गिर चुकी है. ऐसे में युवाओं को रोजगार की सख्त आवश्यकता है. जब तक युवाओं के रोजगार की मांग पूरी नहीं होगी एनएसयूआई की तरफ से प्रदेश में इस प्रकार के धरने और प्रदर्शन जारी रहेंगे. बात दें कि, राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने इंजीनियर पकोड़े वाला, PH.D चाय वाला, वकील मूंगफली वाला और जूतों का डॉक्टर जैसे नाम लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details