जयपुर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और प्रदेश में एनएसयूआई छात्र संगठन उनके इस जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है. इसी के तहत एनएसयूआई ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर युवाओं ने बेरोजगारी को प्रदर्शित करते हुए चाय, पकौड़ी और मूंगफली के ठेले लगाए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार की मांग की. युवाओं ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि, पढ़ लिखकर और डिग्री प्राप्त करने के बाद भी देश में करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वो मन की बात के साथ-साथ युवाओं के रोजगार की भी बात करें.