जयपुर.भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का 51वां स्थापना दिवस आज राजधानी जयपुर स्थित एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. अतिथियों ने सबसे पहले एनएसयूआई के झंडा फहराया और राष्ट्रगीत गाया. इसके बाद अतिथियों का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने साफा और सूत की माला पहनाकर सम्मान किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आह्वान किया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करवाएं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. एनएसयूआई से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि देश के युवाओं का नेतृत्व कर एक मजबूत आंदोलन की नींव रखे. इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं का किया है. भाजपा ने चुनाव से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता हासिल की, लेकिन कोरोना काल में युवाओं ने बेरोजगारी का दंश सहा है.