राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में एनएसयूआई ने मनाया 51वां स्थापना दिवस, कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री और राजस्व मंत्री

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे, जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया.

Jaipur news, Foundation Day of NSU
जयपुर में एनएसयूआई ने मनाया 51वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 9, 2021, 6:02 PM IST

जयपुर.भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का 51वां स्थापना दिवस आज राजधानी जयपुर स्थित एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. अतिथियों ने सबसे पहले एनएसयूआई के झंडा फहराया और राष्ट्रगीत गाया. इसके बाद अतिथियों का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने साफा और सूत की माला पहनाकर सम्मान किया.

जयपुर में एनएसयूआई ने मनाया 51वां स्थापना दिवस

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आह्वान किया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करवाएं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. एनएसयूआई से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि देश के युवाओं का नेतृत्व कर एक मजबूत आंदोलन की नींव रखे. इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं का किया है. भाजपा ने चुनाव से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता हासिल की, लेकिन कोरोना काल में युवाओं ने बेरोजगारी का दंश सहा है.

यह भी पढ़ें-जयपुर: अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को फटीग के तहत दी जाएगी अनूठी सजा

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि जिस तरह देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट देने, उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति जारी करने और प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को रोडवेज में मुफ्त यात्रा की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया. इस मौके पर कई युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की. एनएसयूआई के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा शामिल हुए. इस कार्यक्रम को एनएसयूआई के महासचिव और राजस्थान प्रभारी गुरजोत सिद्धू ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details