जयपुर.छात्र संगठन एनएसयूआई ने अब महात्मा गांधी के विचारों को उन तक पहुंचाने के लिए स्टूडेंट्स के बीच जाने का प्लान बनाया है. छात्र संगठन ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर ये कार्यक्रम बनाया है. जिसमें जिला स्तर पर संगठन महाविद्यालयों में महात्मा गांधी के विचारों को लेकर गोष्ठी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के साथ-साथ उनके विचार भी स्टूडेंट्स के बीच रखेंगे.
महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाएगी एनएसयूआई कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज से हुई. जहां पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस तरह का अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: बीकानेर में रोजगार मेला: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे देंगे रोजगार नियुक्ति-पत्र, मंत्री मेघवाल की होंगे साथ
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया ने बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के विचारों से लड़ाई लड़ी थी. उनके विचारों को युवाओं के बीच में रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रदेशभर के कॉलेजों में आयोजित कराए जाएंगे. जिससे युवा उनके विचारों के बारे में जान सकें और जिंदगी में उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चल सकें.
वहीं राजस्थान के मंडावा और खींवसर में होने वाले उप चुनाव को लेकर पूनिया ने कहा कि एनएसयूआई की ओर से उस जिले के संगठन पदाधिकारियों को वार्ड के हिसाब से जिम्मेदारी दी है. पूनिया ने दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. वहीं, पूनिया ने ये भी कहा कि जिस भी पदाधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव में बगावत की है, उनके नाम जिलेवार मांगे जा रहे हैं और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया
एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी और एबीवीपी नाथूराम गोडसे के लिए नारा देती है, उसी तरह हम भी लोगों को बताना चाहते हैं कि गांधीजी के क्या विचार थे.