राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी सरकार पर NSUI ने लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप... - Political crisis in Rajasthan

राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के लिए प्रदेश एनएसयूआई ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एनएसयूआई ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. एनएसयूआई छात्र संगठन ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन किया.

NSUI Protest,  NSUI Protest againest modi government,  Political crisis in Rajasthan,  rajasthan government
मोदी सरकार पर NSUI ने लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

By

Published : Jul 24, 2020, 10:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के जरिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. एनएसयूआई छात्र संगठन ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन किया.

स्टेच्यू सर्किल पर किया प्रदर्शन

इस दौरान छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा ईडी और सीबीआई को पिंजरे में कैद दिखाया गया. छात्रों ने संस्थानों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ उठाने में किए जाने का आरोप लगाया. इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में देश के लोकतंत्र की स्थिति को प्रदर्शन के माध्यम से व्यक्त किया जा रहा है. जहां पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश के विभिन्न राज्यों में जहां गैर भाजपा सरकार बनी हुई है, उन सरकारों को तोड़कर भाजपा के कुशासन को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल, 9:30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक...

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में जब बीजेपी का सरकार गिराने का प्रयास सफल नहीं हुआ तो केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआई और ईडी की मदद से सरकार को गिराने का प्रयास किया. न्याय प्रिय एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और विधायकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जो भी राजनीतिक उठापटक चल रही है, उसके पीछे केंद्र की बीजेपी सरकार का ही हाथ है. केंद्र 8 करोड़ लोगों द्वारा चुनी गई सरकार गिराने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details