राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दल बदल का सिलसिला बदस्तूर जारी...कांग्रेस के 30 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

नगर निगम चुनाव तो हो गए लेकिन पार्टी में कार्यकर्ताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को कांग्रेस छोड़कार 30 युवा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि इसका श्रेय बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक को दिया गया है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
दल-बदल पार्टी का सिलसिला बदस्तूर जारी

By

Published : Nov 24, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 5:17 PM IST

जयपुर. नगर निगम के चुनाव तो हो गए लेकिन पार्टी में कार्यकर्ताओं के दलबदल का सिलसिला अब भी जारी है. अब कांग्रेस के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया. यहां जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक और वरिष्ठ नेता एच खान ने इन्हें भाजपा में शामिल किया.

दल-बदल पार्टी का सिलसिला बदस्तूर जारी

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले इन युवा कार्यकर्ताओं की संख्या करीब 30 है, लेकिन इनमें से कोई भी कार्यकर्ता कांग्रेस में किसी दायित्व पद पर नहीं था. भारतीय जनता पार्टी में इन कार्यकर्ताओं को जोड़ने का श्रेय पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक को जाता है. यह कार्यकर्ता बीते दिनों सादिक के संपर्क में आए थे. जिसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने की मंशा भी जताई.

पढ़ेंःये कैसा गठबंधन : बेनीवाल के निशाने पर एक बार फिर बीजेपी और वसुंधरा, लेकिन...

मोहम्मद सादिक के अनुसार कांग्रेस में जिस प्रकार से नेताओं के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. उसके बाद कई मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. खासतौर पर नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा ने नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में कई वार्डों में अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था. यही कारण है कि अब मुस्लिम वर्ग के लोगों का भी भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.

जिला मुख्यालयों पर अल्पसंख्यक मोर्चा बुधवार को देगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

प्रदेश सरकार के खिलाफ बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही जयपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक के नेतृत्व में सुबह 11 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन के जरिए गहलोत सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम और अल्पसंख्यक समाज से जुड़े विभिन्न बोर्ड के गठन और उसमें नियुक्ति नहीं होने के साथ ही स्कूल और कॉलेजों में उर्दू शिक्षकों के अभाव सहित कई मांगें शामिल है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details