राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब Swiggy-Zomato के पैकेट के साथ घर-घर पहुंचेगा स्वच्छता का संदेश - message of cleanliness by zomato

जयपुर में ज्यादा से ज्यादा नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बारे में जाने और स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, इसके लिए नगर निगम की ओर से एक नवाचार किया गया है. अब खाने के पैकेट के ऊपर स्वच्छ सर्वेक्षण का लोगो और स्वच्छता की अपील करने वाला स्लोगन लगाकर भेजा जाएगा. बुधवार को नगर निगम के सभासद भवन में होटल, रेस्टोरेंट, विवाह स्थल और अस्पताल संचालकों के लिए आयोजित कार्यशाला में प्रशासक विजय पाल सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रचार-प्रसार के लिए 6 स्टीकर लॉन्च किए.

स्वच्छता सर्वेक्षण, स्विगी-जमेटो के पैकेट के साथ संदेश, जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur news, jaipur latest news, message of cleanliness by zomato
स्वच्छता सर्वेक्षण, स्विगी-जमेटो के पैकेट के साथ संदेश, जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur news, jaipur latest news, message of cleanliness by zomato

By

Published : Dec 4, 2019, 10:05 PM IST

जयपुर.जयपुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. जिसके तहत फूड डिलीवरी फर्म, रेस्टोरेंट्स, स्वीट शॉप से जो खाने का सामान घर-घर तक पहुंचाया जाता है, उन डिब्बों पर अब स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े स्टीकर लगाए जाएंगे. इन स्टीकर पर शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छ रखने जैसे स्लोगन लिखे गए हैं.

राजधानी में नगर निगम की आयोजित हुई कार्यशाला

इस क्रम में आज होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन और अस्पताल संचालकों के साथ वार्ता की गई. साथ ही उन्हें खुद के संस्थानों को साफ रखने के साथ-साथ उन तक पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को स्वच्छता का संदेश देने की अपील भी की गई. इस दौरान संचालकों से अपने प्रतिष्ठानों को स्वच्छ सर्वेक्षण की थीम पर सजाने, पोस्टर, बैनर फ्लेक्स आदि का इस्तेमाल करने की भी अपील की.

यह भी पढे़ंं- नवनियुक्त जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने संभाला पदभार, कहा- सरकार की योजनाएं और गुड गवर्नेस होगी प्राथमिकता

इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि हजारों लोगों की पहुंच प्रतिदिन रेस्टोरेंट, होटल, अस्पताल और मैरिज गार्डन तक होती है, इसलिए आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने में इन संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. विजय पाल सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट/होटल संचालकों को सेग्रीगेशन, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और कंपोस्टिंग को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान कार्यशाला में पहुंचे होटल/ रेस्टोरेंट संचालकों ने भी निगम प्रशासन की स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की गई पहल का स्वागत किया. साथ ही पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता से जुड़े कैंपेन करने और उसमें अपनी भूमिका को लेकर भी आश्वस्त किया. नगर निगम की ओर से जारी किए गए छह स्टीकर में लिखे स्लोगन से संभव है कि शहर का आम बाशिंदा भी स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ेगा और इसमें अपनी भूमिका भी अदा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details