जयपुर. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में खेल गतिविधियां पिछले 3 माह से लगभग बंद हो चुके थे, लेकिन लॉकडाउन में खेलों से जुड़ी छूट देने के बाद स्टेडियम के अंदर एक बार फिर से खिलाड़ी नजर आने लगे हैं. जहां खिलाड़ियों के हाथ में खेल से जुड़े इक्विपमेंट्स नजर आते थे. उसी के साथ अब सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग भी खिलाड़ियों के खेल का हिस्सा बन चुका है.
राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गतिविधियां एक बार फिर से शुरू हुई हैं. फिलहाल क्रिकेट एकेडमी आर्चरी और जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. खेल गतिविधियां शुरू होने के बाद कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसकी पालना खिलाड़ियों को करवाई जा रही है. खेल मैदान के अंदर खिलाड़ियों का टेंपरेचर की जांच की जा रही है. इसके अलावा एकेडमी में प्रवेश करने पर खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
पढ़ेंःसांसद निधि पर रोक से चित्तौड़गढ़ में नहीं होगी परेशानी, अब तक सारे काम पूरे
तीरंदाजी मैदान पर नजर आने लगे खिलाड़ी
सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित तीरंदाजी मैदान पर खिलाडी प्रैक्टिस इसके लिए पहुंच रहे हैं. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (तीरंदाज) रजत चौहान ने बताया कि कोरोना के बाद खिलाड़ियों के प्रैक्टिस शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है. फिलहाल तीरंदाजी मैदान पर छोटे बच्चों को तीरंदाजी प्रैक्टिस से दूर रखा जा रहा है. वहीं जो अन्य खिलाड़ी मैदान पर आ रहे हैं उनके तापमान की जांच करके ही उन्हें प्रैक्टिस के लिए अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा टारगेट की संख्या में भी कमी की गई है. रजत ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके इसके लिए अब एक टारगेट पर सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को ही निशाना लगाने की अनुमति दी जा रही है. इससे पहले एक टारगेट पर चार खिलाड़ी निशाना लगाया करते थे.