राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: सैनिटाइजर और मास्क बना प्रैक्टिस का अहम हिस्सा, सोशल डिस्टेंसिंग भी पालना कर रहे खिलाड़ी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गतिविधियां एक बार फिर से शुरू हुई है. फिलहाल क्रिकेट एकेडमी आर्चरी और जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. स्टेडियम स्थित तीरंदाजी मैदान पर खिलाडी प्रैक्टिस इसके लिए पहुंच रहे हैं. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (तीरंदाज) रजत चौहान ने बताया कि कोरोना के बाद खिलाड़ियों के प्रैक्टिस शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, jaipur corona update, जयपुर कोरोना अपडेट
खेलोंं पर पड़ा 'कोरोना' का ग्रहण

By

Published : Jun 15, 2020, 10:20 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में खेल गतिविधियां पिछले 3 माह से लगभग बंद हो चुके थे, लेकिन लॉकडाउन में खेलों से जुड़ी छूट देने के बाद स्टेडियम के अंदर एक बार फिर से खिलाड़ी नजर आने लगे हैं. जहां खिलाड़ियों के हाथ में खेल से जुड़े इक्विपमेंट्स नजर आते थे. उसी के साथ अब सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग भी खिलाड़ियों के खेल का हिस्सा बन चुका है.

खेलोंं पर पड़ा 'कोरोना' का ग्रहण

राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गतिविधियां एक बार फिर से शुरू हुई हैं. फिलहाल क्रिकेट एकेडमी आर्चरी और जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. खेल गतिविधियां शुरू होने के बाद कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसकी पालना खिलाड़ियों को करवाई जा रही है. खेल मैदान के अंदर खिलाड़ियों का टेंपरेचर की जांच की जा रही है. इसके अलावा एकेडमी में प्रवेश करने पर खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

पढ़ेंःसांसद निधि पर रोक से चित्तौड़गढ़ में नहीं होगी परेशानी, अब तक सारे काम पूरे

तीरंदाजी मैदान पर नजर आने लगे खिलाड़ी

सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित तीरंदाजी मैदान पर खिलाडी प्रैक्टिस इसके लिए पहुंच रहे हैं. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (तीरंदाज) रजत चौहान ने बताया कि कोरोना के बाद खिलाड़ियों के प्रैक्टिस शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है. फिलहाल तीरंदाजी मैदान पर छोटे बच्चों को तीरंदाजी प्रैक्टिस से दूर रखा जा रहा है. वहीं जो अन्य खिलाड़ी मैदान पर आ रहे हैं उनके तापमान की जांच करके ही उन्हें प्रैक्टिस के लिए अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा टारगेट की संख्या में भी कमी की गई है. रजत ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके इसके लिए अब एक टारगेट पर सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को ही निशाना लगाने की अनुमति दी जा रही है. इससे पहले एक टारगेट पर चार खिलाड़ी निशाना लगाया करते थे.

पढ़ेंःलॉकडाउन में भी कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए माधव सेवा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका

क्रिकेट एकेडमी पर सलाइवा की अनुमति नहीं

सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित क्रिकेट एकेडमी पर एक बार फिर से प्रैक्टिस शुरू की गई है. भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने बताया कि एकेडमी में आने से पहले बच्चों को सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके. इसके अलावा गेंद चमकाने के लिए सलाइवा यानी लार के उपयोग पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं प्रैक्टिस के दौरान सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग गेंद दी जा रही है. इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का यह भी कहना है कि कोरोना के बाद खेल के नियमों में काफी बदलाव आएंगे.

अब...सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ा खेल

शूटिंग रेंज पर पहुंच रहे खिलाड़ी

राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद एक बार फिर से जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर खिलाड़ी प्रैक्टिस करने पहुंच रहे हैं. क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि जब भी इस तरह की कोई प्रतियोगिता हो तो उस में भाग ले सकें. उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि वे मास्क ग्लव्स और सैनिटाइजर का उपयोग करें और सभी खिलाड़ियों को यह भी कहा गया है कि सिर्फ वे अपने इक्विपमेंट्स ही प्रैक्टिस के दौरान काम में लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details