जयपुर. वरिष्ठ शिक्षकों के बाद अब टीएसपी क्षेत्र में लगे शिक्षक भी तबादले की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में तबादले नहीं होने से गुस्साए शिक्षक बुधवार से आंदोलन शुरू कर रहे हैं. डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले पूर्व में डार्क जोन में होने के कारण 1998 से इन जिलों के शिक्षकों के स्थानान्तरण सरकार द्वारा नहीं किए जाते थे. फिर 2014 में राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के नए टीएसपी क्षेत्र घोषित होने से डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ का संपूर्ण क्षेत्र और उदयपुर, सिरोही, पाली और राजसमन्द जिले का आंशिक भाग टीएसपी क्षेत्र में आने से यहां 2014 से पूर्व सेवारत सामान्य जिलों के शिक्षकों के स्थानान्तरण अभी तक नही हो पाए हैं.
नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र शर्मा का कहना है कि टीएसपी सेवा नियमों के अनुसार सामान्य जिलों के शिक्षक अब टीएसपी क्षेत्र से स्थानान्तरण की पात्रता रखते हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही से सामान्य जिलों के लगभग 1300 द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षक टीएसपी क्षेत्र से लंबे समय से स्थानान्तरण से वंचित है. उनका कहना है कि टीएसपी सेवा नियम सभी विभागों पर लागू होने चाहिए, लेकिन शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य समस्त विभागों के कर्मचारियों के टीएसपी क्षेत्र से बंपर स्थानान्तरण हुए हैं. उनका यह भी कहना है कि अनेक विधायकों को उन्होंने अपनी मांग से अवगत करवाया है. इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है, जिनमें टीएसपी क्षेत्र से सामान्य जिलों में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की गई है.