राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेब सीरीज पर सियासी 'तांडव'...अब पूनिया बोले- अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सस्ती लोकप्रियता पाने का चल रहा काम - jaipur news

ऐमजॉन प्राइम पर हाल ही में जारी हुई वेब सीरीज तांडव पर राजस्थान में भी जमकर सियासी 'तांडव' शुरू हो गया है. राजेंद्र राठौर के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस वेब सीरीज तांडव पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी बेशक दी गई हो, लेकिन इसकी आड़ में सनसनी फैलाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का काम किया जा रहा है.

web series tandav controversy in rajasthan
वेब सीरीज पर सियासी तांडव...

By

Published : Jan 18, 2021, 5:08 PM IST

जयपुर.राजधानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने इस वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले चित्रण पर सवाल उठाया और उसकी निंदा की. पूनिया ने कहा कि जिस तरह फिल्म में देश के प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं वो गलत है, इस तरह नहीं होना चाहिए. पूनिया ने कहा कि फिल्म में कलाकार द्वारा 'हमें चाहिए आजादी' जैसे नारों के इस्तेमाल भी जेएनयू की स्मृति ताजा करता है.

वेब सीरीज पर सियासी तांडव...

पूनिया के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पूर्व में भी फिल्म और नाटकों के जरिए इस प्रकार का विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो गलत परोसने की परंपरा शुरू हुई है वो गलत है. अब तो यह प्रमाणित भी हो चुका है कि इस सीरीज में गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है. ऐसे में सरकार को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार समाज को तोड़ने वाली और विद्वेष की ओछी मानसिकता वाली फिल्म या वेब सीरीज ना आए.

पढ़ें :वेब सीरीज तांडव पर राजस्थान में भी सियासी 'तांडव' शुरू, BJP के इस नेता ने की बैन करने की मांग

गौरतलब है कि सैफ अली खान अभिनीत इस वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी की थी. वहीं, जिस तरह इस वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर फिल्मांकन किया गया है, उस पर भी कई आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details