जयपुर.राजधानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने इस वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले चित्रण पर सवाल उठाया और उसकी निंदा की. पूनिया ने कहा कि जिस तरह फिल्म में देश के प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं वो गलत है, इस तरह नहीं होना चाहिए. पूनिया ने कहा कि फिल्म में कलाकार द्वारा 'हमें चाहिए आजादी' जैसे नारों के इस्तेमाल भी जेएनयू की स्मृति ताजा करता है.
पूनिया के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पूर्व में भी फिल्म और नाटकों के जरिए इस प्रकार का विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो गलत परोसने की परंपरा शुरू हुई है वो गलत है. अब तो यह प्रमाणित भी हो चुका है कि इस सीरीज में गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है. ऐसे में सरकार को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार समाज को तोड़ने वाली और विद्वेष की ओछी मानसिकता वाली फिल्म या वेब सीरीज ना आए.